केंद्रीय कारागार में पुलिस और जेल प्रशासन का सर्च, दो एंड्राइड फोन मिले

जोधपुर, केंद्रीय कारागार में रविवार को पुलिस और जेल प्रशासन ने मिलकर अवांछिय सामग्री को लेकर सर्च अभियान चलाया। कई बैरकों और वार्डों की तलाशी ली गई। सर्च अभियान में दो एंड्राइड फोन बंदियों की बैरकों से बरामद हुए हैं। इस बारे में रातानाडा थाने में मामला दर्ज हुआ है। अज्ञात बंदी के खिलाफ जांच शुरू की गई है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व नाजिम अली ने बताया कि केंद्रीय कारागार में अवांछिय सामग्री की तलाशी के लिए पुलिस की तरफ से जेल प्रशासन के साथ मिलकर रविवार को सुबह सर्च अभियान चलाया गया। इसमें तीन सर्किल के एसीपी, इनसे संबंधित थानाधिकारी के साथ भारी लवाजमे के साथ सर्च किया गया। बैरकों और बंदियों के वार्डों की तलाशी में दो एंड्राइड फोन मिले हैं। इस बारे में रातानाडा थाने में मामला दर्ज किए जाने के साथ अब जांच पड़ताल की जा रही है।

गौरतलब है कि केंद्रीय कारागार में पूर्व में भी जेल प्रशासन और पुलिस की सहयोग से अभियान चलता आया है। जिसमें कई बार अवांछनीय सामग्री मिलती रही है। एडीसीपी नाजिम अली के अनुसार आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews