pistol-and-live-cartridges-recovered-from-the-youth-in-the-car

कार में सवार युवक से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

डीएसटी और बनाड़ पुलिस की कार्रवाई

जोधपुर,कमिश्ररेट की जिला स्पेशल टीम और बनाड़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कार में सवार युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया।

बनाड थानाधिाकारी सीताराम खोजा ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि प्रेम नगर मोड़ पर एक निजी स्कूल के समीप युवक कार में सवार है और उसके पास में अवैध हथियार हो सकता है। इस पर थाने से एएसआई प्रकाशराम, कांस्टेबल प्रकाश,राजेंद्र, सुखदेव के साथ डीएसटी प्रभारी एसआई दिनेश डांगी, हैडकांस्टेबल ओमाराम,देवाराम कांस्टेबल किशन सिंह, डूंगरराम एवं जयराम आदि ने कार में सवार युवक को पकड़ा। उसकी तलाशी मेें एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस मिले। इस पर जुनकी ढाणी रावर कापरडा निवासी रमेश खावा पुत्र अर्जुनराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस बनाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews