अतिरुद्र हवन यज्ञशाला पर चढ़ाया शिखर व ध्वज

– संवित धाम आश्रम में 8 से 12 मार्च तक होगा 41 कुंडीय अतिरुद्र हवन

जोधपुर,परमहंस परिव्राजकाचार्य स्वामी ईश्वरानंद गिरि द्वारा दईजर लाछा बासनी में स्थापित संवित धाम आश्रम में आगामी 8 से 12 मार्च तक होने वाले 41 कुंडीय अतिरुद्र हवन के लिए बनाई गई यज्ञशाला में वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ शिखर और वृषभ धवज चढ़ाया गया। संवित साधनायन संस्थान की अध्यक्ष रानी उषा देवी,उपाध्यक्ष डीसी सिंघल, डा सीएस कल्ला,सचिव भरत जोशी व उपसचिव शेखर थानवी सहित सभी साधकों ने पहले वृषभ चिन्ह वाले भगवा ध्वज की पूजा की और उसके बाद पंचखंडीय यज्ञशाला पर शिखर चढ़ाया।

यह भी पढ़िए- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा के जन्मदिन पर सालासर जाएंगे भाजपाई

संवित साधनायन संस्थान के श्याम किशन बोहरा व महेश हर्ष ने बताया कि अतिरुद्र हवन के लिए 80 गुणा 80 फीट की यज्ञशाला बनाई गई है जिसमे 10 फीट के परिक्रमा मार्ग को छोड़कर शेष में विशुद्ध मिट्टी व गोबर से 41 कुंडीय यज्ञशाला बनाई गई है तथा पांच खंडों में कलात्मक रूप से सिरकिया लगाई गई हैं। शिखर व ध्वजा पूजन में गोविंदलाल बोहरा, अनिल रागवानी पुरोहित,नेमाराम गहलोत,रामराज पुरोहित,अश्विनी व्यास,गोपाल छंगाणी,महेश बोहरा, शरद जोशी, विनोद कल्ला,अजय थानवी,बालूराम, इंदुबाला कल्ला सहित अनेक साधक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- जिले की 119 स्कूलों की मरम्मत के लिए 730 लाख रुपए मंजूर

संवित साधनायन संस्थान की अध्यक्ष रानी उषा देवी व सचिव भरत जोशी ने बताया की संत सरोवर अर्बुदाचल के मठाधिपति स्वामी नारायण गिरि की अध्यक्षता तथा शिराली कर्नाटक चित्रापुर के मट्ठाधिपति सद्योजात शंकराश्रम स्वामी के विशिष्ट आतिथ्य में 8 मार्च को अतिरुद्र हवन शुरू होगा जिसकी पूर्णाहुति 12 मार्च को होगी। अग्निहोत्री पंडित नवरतन व्यास के आचार्यत्व में होने वाले अतिरुद्र हवन में भाग लेने के लिए अमेरिका, कनाडा,दुबई सहित देश विदेश के साधक और अनेक संत महात्मा संवित धाम आश्रम आयेंगे।

एप इंस्टॉल के लिए यहां क्लिक करें — http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews