फलोदी: नशे के सौदागर को 879 ग्राम स्मैंक के साथ पकड़ा

  • रतलाम से स्मैक मंगा कर जिले में सप्लाई करता
  • फलोदी डीएसटी की बड़ी कार्रवाई

जोधपुर(डीडीन्यूज),फलोदी: नशे के सौदागर को 879 ग्राम स्मैंक के साथ पकड़ा।जिला फलोदी में काफी दिनों से बड़े बड़े तस्कर पुलिस के हाथ लगे हैं। अब एक बार फिर फलोदी जिले की स्पेशल टीम और फलोदी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। उससे 879 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

यह स्मैक उसे रतलाम से दो भाईयों द्वारा मध्यप्रदेश के रतलाम से ट्रकों के जरिए भेजी जाती है। आरोपी से कई बड़े खुलासे होने की संभावना बनी है। फिलहाल अभियुक्त से गहनता से पूछताछ चल रही है।
फलोदी एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी विशेष अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम प्रभारी एसआई अमानाराम को विशेष दिशा निर्देश दिए गए।

एएसपी ब्रजराज सिंह चारण, वृताधिकारी अचलसिंह के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम फलोदी व पुलिस थाना फलोदी टीम द्वारा 879 ग्राम अवैध स्मैंक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी अनीश खान को गिरफ्तार किया गया।

सुरक्षा एजेंसियों ने जैसलमेर में पकड़ा संदिग्ध जासूस

पुलिस को मिली मुखबिर से सूचना 
एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि कार्रवाई में पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। जिस पर गठित टीम ने फलोदी के जोड निवासी अनीस खां पुत्र बशीर खां मादक पदार्थ तस्करी का काम करता है टीम के सदस्य हितेश कुमार, गंगाराम व किशनाराम द्वारा उनके रहवासीय इलाके,आने-जाने के रास्तों तथा अन्य आसूचनाओं को एकत्र किया। बाद में उसके घर पर रेड देकर पकड़ा गया। उसके पास से 879 ग्राम स्मैक मिली। एक इलेक्ट्रिकल कांटा भी बरामद हुआ है।

रतलाम से आता है नशे का सामान 
अनीस खान ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि स्मैंक इकबाल व उसके भाई अजरूद्दीन उर्फ अजू जो रतलाम मध्यप्रदेश के रहने वाले है,जो विभिन्न कोरियर के जरिये 10 चक्का ट्रकों में छिपा कर भेजते थे। जिनको मैं फलोदी में प्राप्त कर स्थानीय तस्करों को विक्रय के लिए देता था।

भोजसर में भी की थी स्मैक सप्लाई 
आरोपी ने भोजासर थाना क्षेत्र के रामदेव नगर में अवैध स्मैंक सप्लाई की। जिस पर थाना भोजासर ने 104.08 ग्राम स्मैंक बरामद की थी। उसके खिलाफ पहले भी डोडा पोस्त का प्रकरण फलोदी में दर्ज है।

लज्जरी जीवन का शौक :-
एसपी कंवरिया ने बताया कि आरोपी अनीस खां महंगे शौक रखता है। महंगे मोबाईल फोन,गाड़ी उपयोग में लेता है तथा लग्जरी जीवन जीता है। मध्यप्रदेश से बड़े ट्रकों में भरे माल के बीच में कहीं भी छिपा कर स्मैंक मंगवाते हैं। जो स्मैंक ट्रकों के माध्यम से फलोदी पहुंचती है। जिसे आरोपी प्राप्त कर आगे छोटे सप्लायरों को बेचता है।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026