जनसुनवाई में हाथों में तख्तियां लिए पहुंचे सरगरा समाज के लोग

जोधपुर,सरगरा समाज की ओर से महाबली सेना ने बुधवार को सर्किट हाउस स्थित जनसुनवाई में न्याय के लिए मुख्यमंत्री से “समाज का काम नहीं तो वोट नहीं” की तख्तियां हाथों में लिए विरोध दर्ज करवा कर ज्ञापन सौंपा।

महाबली सेना के प्रमुख विष्णु सरगरा ने मुख्यमंत्री से कहा आजादी के बाद इतिहास में पहली बार सरगरा समाज के साथ इतना जुल्म,अन्याय और अत्याचार आपके सानिध्य में आपकी सरकार में हो रहा है। समाज छात्रावास के लिए सौ से अधिक ज्ञापन,आपके स्वयं के स्मरण पत्र, जेडीए द्वारा दो बार ले आउट नगरीय विकास विभाग को भेजने के उपरांत विभाग आपकी और समाज की एक नही सुन रहा जिससे मौलिकअधिकार शिक्षा के अंतर्गत छात्रावास की सक्षम स्विकृति जारी नहीं हो रही‌।

people-of-sargara-samaj-arrived-with-placards-in-their-hands-in-the-public-hearing

मोडावास जल था या जहर प्रकरण एफएसएल रिपोर्ट के अटकने से अनसुलझा है। कानूनी दस्तावेज में सरगरा की जगह सरगडा कर सरकारी योजनाओं एवं मौलिक अधिकार शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में समाज बंधु के शव को बदल दिया गया, प्रशासन अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए मामले को दुर्घटना में तब्दील करने का प्रयास कर रहा है। नारलाई गंवरा हत्या एवं दुष्कर्म मामले में तो घोर उदासीनता के चलते वर्षो से न्याय नहीं मिला है। ज्ञापन सौंपने में महाबली सेना के सुरेंद्र सरगरा, मदन लाल राठौड़, प्रदीप काग,नरसिंह सरगरा, जगदीश सरगरा एवं सरगरा समाज बंधु मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews