जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में अब फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने की तैयारी चल रही है। नगर निगम के माध्यम से इनकी संख्या का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा ओल्ड एज होम व विशेष योग्यजन को भी वैक्सीन लगाने की योजना बनाई जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि जोधपुर में बड़ी संख्या में भिखारी हैं। ये विभिन्न क्षेत्रों में फुटपाथ पर ही रहते हैं। इनके पास किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट्स भी नहीं है। इन्हें चिह्नित करना भी बड़ी चुनौती है। इनमें से कई लोग रोजाना अपना स्थान बदलते रहते हैं। ऐसे में नगर निगम से इनकी संख्या का पता लगाने को कहा गया है। इसके बाद इनके बैठने के स्थान पर मोबाइल वैन के जरिये इनको वैक्सीन लगाई जाएगी। इन लोगों की नागरिकता को लेकर कोई मसला नहीं है। ऐसे में इनका मामला पाक विस्थापितों से थोड़ा अलग है।
शहर के ओल्ड एज होम व विशेष योग्यजन लोगों को भी कोरोना से सुरक्षा कवच प्रदान किया जाएगा। अगले कुछ दिन में यह अभियान शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाए ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अब वैक्सीन पर्याप्त संख्या में मिलना शुरू हो चुकी है। ऐसे में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के काम में तेजी लाई गई है। शहर के कुछ हिस्सों में मोबाइल वैन के जरिये वैक्सीन आपके द्वार अभियान के तहत लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
ये भी पढ़े – कबीर आश्रम में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन