peaceful-polling-continues-for-himachal-assembly-elections

हिमांचल विधान सभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी

हिमांचल विधान सभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी

दाेपहर एक बजे तक 37.19 फीसदी मतदान

शिमला,हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा के लिए शनिवार सुबह वोटिंग शुरू हुई। राज्य विधान सभा के चुनाव एक ही चरण में हो रहे हैं। इस चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान शाम 5 पांच बजे तक चलेगा।
हिमाचल के विधानसभा 68 सीटों लिए शनिवार को एक चरण में मतदान हो रहा है। इस बार के चुनाव में 412 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।

इस पहाड़ी राज्य में कुल 55,92,828 मतदाता हैं। जिसमे 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला मतदाता हैं। प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 37.19 फीसदी वोद पड़े।

ये भी पढ़ें- Fintech Digital University : जोधपुर में बन रही फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी पर एक नजर

विधानसभा क्षेत्र में पड़े वोटों का प्रतिशत

बिलासपुर-34.05,चंबा-28.35,

लाहौल स्पीति-21.95,मंडी- 41.17,

शिमला-37.30,सिरमौर-41.89,

किन्नौर-35,कुल्लू-43.33,सोलन- 37.90,ऊना-39.93,हमीरपुर35.86

कांगड़ा-35.50,

सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी वोट पड़े थे,सुबह मतदान धीमा था, धीरे-धीरे इसने गति पकड़ी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में 11 बजे तक सर्वाधिक 21.92 फीसदी मतदान हुआ। सिरमौर जिले में 21.66, सोलन में 20.28, किन्नौर में 20 प्रतिशत मतदान हुआ। लाहौल स्पीति में पहले तीन घंटे में सबसे कम पांच प्रतिशत मतदान हुआ था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts