paying-tribute-to-ronjan-on-radiography-day

रेडियोग्राफी दिवस पर रोंजन को श्रद्धासुमन अर्पण

जोधपुर,श्हर में राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन की ओर से एमडीएमएच में विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में रेडियोलॉजी के जनक डब्ल्यू सी रोंजन की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर याद किया।

ये भी पढ़ें-वारदात के बाद कुचामन में परिचित के साथ नौ घंटे बिताए

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अचला राम चौधरी ने बताया कि रोंजन ने पहला एक्सरे अपनी पत्नी के हाथ का किया था। आयनिक विकिरण के खतरों की जानकारी नहीं होने से उनको व उनकी पत्नी को अपना बलिदान कैंसर से मौत के रूप में देना पड़ा था। उन्हें 1901 में भौतिक के प्रथम नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था। एसोसिएशन ने रेडियोग्राफर्स संवर्ग से पदोन्नति द्वारा विकिरण सुरक्षा अधिकारी व चीफ टेक्निकल ऑफिसर के पद सृजित करने की सरकार से मांग की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews