रातानाडा श्रीकृष्ण मंदिर में 1जनवरी को मनाया जाएगा पौषबड़ा उत्सव

पोस्टर का किया विमोचन

जोधपुर, शहर के रातानाडा श्रीकृष्ण मंदिर में नव वर्ष पर 1 जनवरी को पौष बड़ा उत्सव मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम के पोस्टर का मंगलवार को विमोचन किया गया। कृष्ण मंदिर महिला मंडल अध्यक्ष शारदा चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर ठाकुरजी की हिमपात की झाँकी सजाई जायेगी। दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक हरिकीर्त्तन होगा, उसके बाद ठाकुरजी को पौषबड़े, गुलगुले और हलवे का भोग लगा कर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जायेगा।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में कृष्ण मंदिर महिला मंडल अध्यक्ष शारदा चौधरी, मदिर ट्रस्ट अध्यक्ष इंद्रसिंह सांखला, पुजारी हरीभाई गोस्वामी,रामस्वरूप भाटी, राजेंद्र सोलंकी, प्रकाश भाटी, गोपाल खत्री, सरोज कच्छवाह,किरण परिहार,मंजुलता गोस्वामी, अरुणा कच्छवाह, ललिता सोनी, सीमा सांखला, रीना भाटी, लीला चौधरी, अनिता बोराणा,पार्वती सोनी, सीता राठौड़,चंद्रकला चौधरी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews