Doordrishti News Logo

संसदीय कार्य मंत्री ने सालावास उप जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

अस्पताल परिसर में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जोधपुर,संसदीय कार्य मंत्री ने सालावास उप जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण। संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक मंत्री जोगा राम पटेल ने सोमवार को उप जिला अस्पताल सालावास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान जनरल ओपीडी,लेबर रूम,ऑपरेशन थिएटर कॉम्पलेक्स, इंजेक्शन एवं ड्रेसिंग कक्ष,ईसीजी कक्ष,एनसीडी क्लिनिक,पुरूष वार्ड,महिला वार्ड,डायलिसिस यूनिट,शिशु रोग वार्ड,जनाना वार्ड,एक्स रे एवं सोनाग्राफी कक्ष,लेबर रूम,टीकाकरण कक्ष,पंजीकरण रजिस्टर एवं दवाओं के स्टॉक का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें – सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना-पटेल

सभी कार्मिकों को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने के निर्देश
संसदीय कार्य मंत्री ने अभियान चलाकर अस्पताल परिसर एवं सभी वार्ड्स में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में समय पर उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएं।

अधिकाधिक औचक निरीक्षण करने के निर्देश

पटेल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में अधिकाधिक औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, इलेक्ट्रिसिटी मरम्मत कार्य, आवश्यक सामग्री एवं शुद्ध पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही डायलिसिस विंग के शीघ्र सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें – गेटकीपर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

मरीजों से संवाद कर व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक
पटेल ने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, चिकित्सक इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अस्पताल के वार्डों के अवलोकन के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर राज्य सरकार द्वारा मिल रही निःशुल्क दवा,नि:शुल्क जांच सहित अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया।

ये थे उपस्थित

इस दौरान सरपंच सालावास ओमा राम पटेल,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रताप सिंह, उप जिला अस्पताल प्रभारी डॉ किशोर चौधरी एवं डॉ रजत श्रीवास्तव सहित चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित थे।