जोधपुर, स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के माता-पिता ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई। केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर माता-पिता की वैक्सीन लगवाते हुए फोटो शेयर कर यह जानकारी दी। भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि शेखावत के पिताजी शंकर सिंह शेखावत एवं माताजी मोहन कंवर ने जोधपुर में वैक्सीन लगवाई।

शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली में वैक्सीन लगवाकर कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण को शुभ योग दिया। इस क्रम में मेरे माता-पिता ने भी पूरे विश्वास के साथ जोधपुर में वैक्सीन लगवाई। दोनों ही इस चरण की पात्रता के अंतर्गत आते हैं और अपनी बारी आने की उत्साह से प्रतीक्षा कर रहे थे। अपने माता-पिता को महामारी से सुरक्षित देखने से बड़ी संतुष्टि संभव नहीं। शेखावत ने कहा कि आप सभी से मेरा विनम्र आग्रह है कि वैक्सीनेशन के इस दूसरे चरण में खुद को और अपने घर-परिवार के लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दिलाकर संक्रमण से अवश्य सुरक्षित करें।