parcel-loading-facility-started-at-didwana-station-from-august-1

डीडवाना स्टेशन पर 1 अगस्त से पार्सल लोडिंग सुविधा प्रारम्भ

पार्सल लोडिंग सुविधा के प्रारम्भ होने के कारण रेलसेवाओं की ठहराव अवधि में वृृद्धि एवं संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

जोधपुर, रेलवे द्वारा डीडवाना स्टेशन पर पार्सल लोडिंग की सुविधा प्रारम्भ होने से जोधपुर-रेवाडी-जोधपुर व जोधपुर-दिल्ली- जोधपुर रेलसेवा का डीडवाना स्टेशन पर ठहराव की अवधि को बढाया जा रहा है। साथ ही इन रेलसेवाओं का डीडवाना स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन भी किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा 1 अगस्त से डीडवाना स्टेशन पर निर्धारित समय 6.43 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 6.41 बजे आगमन कर 6.46 बजे ही रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14824, रेवाड़ी-जोधपुर रेलसेवा 1 अगस्त से डीडवाना स्टेशन पर निर्धारित समय 20.42 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 20.40 बजे आगमन कर 20.45 बजे प्रस्थान करेगी। व गाडी संख्या 22421, जोधपुर-दिल्ली रेलसेवा 1 अगस्त से डीडवाना स्टेशन पर 14.06 बजे आगमन कर निर्धारित समय 14.09 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.11 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22422, दिल्ली-जोधपुर रेलसेवा 1 अगस्त से डीडवाना स्टेशन पर निर्धारित समय 14.01 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 13.56 बजे आगमन कर निर्धारित समय 14.04 बजे के स्थान परिवर्तित समय 14.01 बजे प्रस्थान करेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews