काव्य संग्रह ’कितने सूरज’ को मिलेगा पहला अवार्ड

काव्य संग्रह ’कितने सूरज’ को मिलेगा पहला अवार्ड

जोधपुर, रांस्था तहजीब की ओर से मरहूम एडी राही की स्मृति में दिया जाने वाला पहला अवार्ड उनके जन्मदिन 3 जनवरी 2022 की शाम 5.30 बजे गणेशीलाल व्यास उस्ताद मिनी ऑडिटोरियम, सूचना केंद्र में एक समारोह में सीकर मूल के मशहूर शाइर फारुक़ इंजीनियर के काव्य संग्रह कितने सूरज को दिया जाएगा। तहज़ीब के सचिव नफासत अहमद ने बताया कि इस अवार्ड समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध शाइर, आलोचक व चिंतक शीन काफ निज़ाम करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के पूर्व वाइस चांसलर जस्टिस एनएन माथुर उपस्थित रहेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts