पाली सांसद ने राजकीय अस्पतालों का किया निरीक्षण

जोधपुर, सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने भोपालगढ़, बावड़ी, ओसियां, तिंवरी व मथानियां के राजकीय अस्पतालों का निरीक्षण किया। सांसद ने इस दौरान सभी राजकीय अस्पतालों में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर खोलने के लिए अस्पताल प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा-निर्देशित भी किया। जोधपुर जिला कलेक्टर को पत्राचार के माध्यम से आवश्यक एवं जल्द कार्यवाही हेतु अनुरोध भी किया।

Pali MP inspected state hospitals

पाली सांसद चौधरी ने सबसे पहले भोपालगढ़ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिली जानकारी पर सांसद ने क्षेत्र में 30 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर खोलने के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि जैसे सेंटर तैयार हो जाता है तो वे अपने सांसद निधि कोष से आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर भी उपलब्ध करवाएंगे।

Pali MP inspected state hospitals

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रामविलास जलवाणियां, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चोटिया, वरिष्ठ भाजपा सत्यनारायण लखपति, भाजपा नेता रामनिवास चौधरी, रामप्रसाद चौधरी, उपखण्ड अधिकारी जवाहर राम चौधरी, बीसीएमओ दिलीप चौधरी सहित अस्पताल प्रशासन के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े :- दिनभर में 702 वाहनों के चालान, 56 वाहन सीज

इसके बाद सांसद चौधरी ने बावड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल प्रशासन, स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर कोरोना की रोकथाम और इलाज व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक रूप से 30 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर खोलने के लिए जल्द कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए।

Pali MP inspected state hospitals

इस दौरान प्रदेश अनूसूचित मोर्चा प्रतिनिधि सुरेन्द्र डांगी मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल सांखला, मण्डल अध्यक्ष धन्नारी सत्यनारायण पुष्करणा, मंडल महामंत्री प्रकाश सोनी, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष गौतमचंद भंडारी, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरंपचगण, उपखण्ड अधिकारी सुमित्रा पारीक एवं अस्पताल प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Similar Posts