राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पलक यादव ने जीता ब्रोंज मेडल

  • जोधपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत
  • ढोलथाली की स्वर लहरियों पर जुलूस के साथ ले गए घर तक
  • पलक को मिलेगा प्रथम श्रीकृष्णा खेल रत्न पुरस्कार

जोधपुर,रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा रोहतक हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय रेसलिंग प्रतियोगिता में जोधपुर की पलक यादव ने ब्रोंज मेडल जीतकर राजस्थान सहित समाज का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जोधपुर के किसी खिलाड़ी द्वारा कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर जीता गया यह दूसरा पुरस्कार है। इससे पहले पलक के कोच दाऊ लाल ने यह पुरस्कार जीता था। आज जोधपुर आगमन पर जोधपुर कुश्ती फेडरेशन के खिलाड़ियों सहित पलक के कोच एवं परिवार व समाज के लोगों ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंच कर गर्मजोशी से साफा,माला पहना कर स्वागत किया। उन्हें गाजे बाजे के साथ उसके निवास भगत की कोठी तक जुलूस के रूप में लाया गया। निवास पर समाज तथा कॉलोनी के सैकड़ों पुरुष और महिलाओं ने स्वागत, सत्कार व अभिनंदन किया।

palak-yadav-won-bronze-medal-in-national-wrestling-competition

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रिंसिपल नंद किशोर यादव ने कहा कि यह सर्व समाज के लिए सम्मान की बात है कि जोधपुर की बेटी ने कुश्ती में जोधपुर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह सभी बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस प्रकार से खेलों में भाग लेकर परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि यादव समाज के द्वारा श्रीकृष्ण खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाएगा और यह खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाली पलक यादव प्रथम खिलाड़ी होगी। यादव समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने पलक को फूल मालाओं से लाद दिया। पलक के पिता रामस्वरूप,माता नीलम,दादी सरबती देवी तथा ताऊ ओम प्रकाश सहित परिवार के सभी सदस्य हर्षोल्लास से सराबोर होकर लोगों से शुभकामनाएं स्वीकार रहे थे।

इस अवसर पर समाज के सचिव प्रविंद्र यादव तथा सह सचिव जगदीश यादव, युवा संयोजक चेतन यादव, संतोष यादव, प्रिंसिपल ओम प्रकाश यादव, राजकुमार यादव, रमेश यादव, चेतन यादव, शिवबक्स यादव, मदन सिंह यादव,ललित यादव,भूपेंद्र यादव, प्रकाश यादव,ध्रुव यादव,अनार यादव, नीलम यादव,लीना यादव,पिंकी यादव, कृष्णा,मुकुल,किशन लाल,मदन लाल, समय सिंह,रामेश्वर,प्रिंस,नरेंद्र सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews