जोधपुर, डाली बाई मंदिर एवं गांगाणा के आसपास के क्षेत्रों के निवास कर रहे पाक विस्थापित परिवारों के प्रतिनिधि मण्डल ने शहर विधायक मनीषा पंवार के सरदारपुरा स्थित कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्याएं बताई और ज्ञापन सौंपा। पाक-विस्थापित प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि आधार-कार्ड के अभाव में राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि आधार-भूत सुविधाएं इनके स्थानीय क्षेत्र में ही उपलब्ध हैं। आधार कार्ड एलटीवी आधार पर बन सकता है लेकिन इस हेतु राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन करवाना आवश्यक हैं, जिसके अभाव में आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। पाक-विस्थापित प्रतिनिधि मण्डल ने स्थानीय क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाते हुए गंगाणा एवं अलकोसस नगर झंवर रोड जोधपुर में सीवरेज लाइन बिछाने, गंगाणा स्थित भील बस्ती में सड़क़ बनाने एवं पानी की पाइप लाइन बिछाने, शिक्षा के क्षेत्र में पाक-विस्थापित बालक-बालिकाओं को उच्च शिक्षा की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध करवाने हेतु राउप्रावि, मध्य पूर्व गंगाणा को माध्यमिक स्तर तक क्रमोंन्नत करने करने की मांग की। विधायक पंवार ने पाक-विस्थापित प्रतिनिधि मण्डल की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र निराकरण करने हेतु आवश्वासन दिया एवं उक्त समस्याओं का त्वरित समाधान हेतु मुख्यमंत्री तथा जिला कलक्टर को पत्र प्रेषित किया।