पाक विस्थापित तीन लोगों ने कराया जमीन धोखाधड़ी का केस

पाक विस्थापित चौखा जमीन अतिक्रमण का मामला

जोधपुर,जेडीए की चौखा योजना में बी सेक्टर की बेशकीमती जमीन के फर्जी तरीके से प्लॉट काटकर पाक विस्थापित परिवारों को बेच दिए गए। कई पाक परिवार भारत में धार्मिक वीजा लेकर आए थे,मगर यहां चौखा में दलालों के जाल में फंस गए और फर्जी तरीके से उन्हें जमीन मुहैया करवा दी गई। इसका पता लगने पर जेडीए ने सोमवार को वहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरंभ की गई। तब काफी विरोध के बीच पथराव भी हुआ था। जिसमें एक जेसीबी का चालक भी घायल हो गया था। यहां पर मीडियाकर्मियों से अभद्र व्यवहार हुआ था। अब पाक विस्थापित तीन परिवार के लोगों ने जमीन धोखाधड़ी पूर्वक बेचने और रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए मामले दर्ज करवाए हैं। आरोपी भी पाक विस्थापित ही है। फर्जी तरीके से बेचे गए प्लॉटों में स्थानीय दलालों और भूमाफियाओं की भूमिका का भी संदेह पूर्ण रूप से बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- युवक का रास्ता रोककर मारपीट,35 सौ छीने

पाकिस्तान के मीरपुरखास के कांजी पुत्र आदूराम,आदूराम की पत्नी हुरी और अमकोट पाक के रामचंद्र पुत्र हजारी माली की तरफ से राजीव गांधी नगर थाने में जमीन धोखाधड़ी के तीन अलग अलग प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं। इसमें भैराराम भील और हीराराम के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। आरोप लगाया कि इन लोगों ने उन्हें धोखे में रख कर जेडीए चौखा योजना की जमीन को खुद की बताया और रुपए ऐंठ लिए। फिर फर्जी दस्तावेज बनाकर दे दिए। तीनों प्रकरण में अब जांच प्रशिक्षु एसआई पिंटू कुमार की तरफ से जांच की जा रही है।

सनद रहे कि सोमवार को अतिक्रमण हटाने गए जेडीए अतिक्रमण दस्ते पर पथराव किए जाने के साथ मीडिया कर्मी से अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर दो प्रकरण दर्ज हुए थे। दर्ज प्रकरण पर बोरानाडा थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच चल रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews