जोधपुर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने शिरकत की।
यह पैदल मार्च एमजीएच रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से रवाना होकर नई सड़क स्थित राजीव गांधी चौक पर जाकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वैभव गहलोत ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशभर में पैदल मार्च का आयोजन किया जा रहा है।
उसी के तहत आज जोधपुर में पैदल मार्च आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि कल देहात कांग्रेस की तरफ से लोहावट में पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सईद अंसारी, राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, जोधपुर नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा, प्रोफेसर अयूब खान सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता पैदल यात्रा में शामिल हुए।