रेलवे भर्ती बोर्ड के अभ्यार्थियों के लिए आउटरीच कैम्प शुरू

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर रेलवे भर्ती बोर्ड के अभ्यार्थियों द्वारा उठाए गए मुद्दों से संबंधित आउटरीच कैम्प गुरुवार से यहां मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शुरू हुआ।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने बताया कि 16 फरवरी तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कल्याण अनुभाग में चलने वाले कैम्प में जोधपुर मंडल पर रेलवे भर्ती बोर्ड के विद्यार्थियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए मंडल कार्मिक अधिकारी व मुख्य कल्याण निरीक्षक को नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया है जो अभ्यर्थियों द्वारा उठाए गए मुद्दों से संबंधित कागजात एकत्रित करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews