•  जोधपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अधिकारियों से मिले केंद्रीय मंत्री
  •  कोई भी काम हो, कैसी भी जरूरत हो, मैं एक फोन पर उपलब्ध हूं

जोधपुर, स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में हम सभी को मिलकर काम करना होगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गत बार की तरह लोगों को जागरूक करना होगा। शेखावत ने फीडबैक बैठक में अधिकारियों को कहा कि कोई भी काम हो, कैसी भी जरूरत हो, मैं एक फोन पर उपलब्ध हूं। हमारा दायित्व लोगों का जीवन बचाना है।

Our responsibility is to save people's lives - Shekhawat

सोमवार को विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सर्किट हाउस में कोरोना आपदा को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। करीब एक घंटे तक चली बैठक में उन्होंने सभी अस्पतालों में कोरोना इलाज संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने जोधपुर में कोरोना से निपटने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोधपुर शहर में पूरे संभाग से संक्रमित आ रहे हैं। इसलिए भी संख्या में वृद्धि हुई है।

Our responsibility is to save people's lives - Shekhawat

संक्रमण वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है, जो चिंता का विषय है, लेकिन प्रशासन सभी तरह की स्थिति को लेकर तैयार है। एम्स के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा ने एम्स की व्यवस्थाओं और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एसएस राठौड़ ने तीनों अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने ला एण्ड ऑर्डर से अवगत कराया।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अधिकारियों को आम जनता को संक्रमण से बचाने के साथ ही उनकी आवश्यक जरूरतों का ख्याल रखने का निर्देश दिया। शेखावत ने कहा कि संकट के इस दौर में सभी को मिलकर काम करना होगा। इस बार कुछ विकट स्थिति है। कोविड़ की गाइड लाइन का पालन करते हुए गत बार की तरह लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने अधिकारीयों को कहा कि कोई भी काम हो कैसी भी जरूरत हो वे एक फ़ोन पर उपलब्ध हैं।

हमारा दायित्व लोगों का जीवन बचाना है। उन्होने राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी के खिलाफ हम सभी को मिलकर युद्ध करना होगा और निश्चित ही हम विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि कोरोना से बचाव के सारे नियमों और शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का हर स्थिति में पालन करें।

बैठक में जोधपुर दक्षिण की महापौर वनीता सेठ, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरुण पुरोहित, उप निदेशक एनआर विश्नोई, सीएमएचओ बलवंत मंडा, दोनों नगर निगम आयुक्त आरएसतोमर व अमित यादव, एडीएम प्रथम एमएल नेहरा, भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।