वार्षिकोत्सव ‘अनुभूति’ 2023 का आयोजन
जोधपुर,हनवन्त आदर्श विद्यामन्दिर उच्च माध्यमिक लालसागर जोधपुर के विशाल सभागार में वार्षिकोत्सव ‘अनुभूति’ 2023 आयोजित हुआ। इस अवसर पर बालकों को कम्प्यूटर शिक्षा के लिए क्षेत्रीय उद्योगपति नरपतसिंह सांखला ने विद्यालय को 10 कम्प्यूटर भेंट कर भामाशाह का परिचय दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति व समाजसेवी कुलदीपसिंह देवड़ा ने की।
मुख्य अतिथि डॉ विवेक विजय आईआईटी जोधपुर प्रोफेसर व विशिष्ट अतिथि आरएएस प्रेरणा कच्छवाह थे। समिति के व्यवस्थापक हरीश लोहिया ने मुख्यवक्ता के रूप में बालकों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु प्रेरक उद्बोधन दिया। वार्षिकोत्सव में भैया बहिनों की देशभक्ति से ओत प्रोत प्रभावी प्रस्तुतियां सराहनीय रही।
ये भी पढ़ें- दीनदयाल का जीवन सभी भारतीयों के लिए प्रेरणादायी-शेखावत
अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबूलाल गहलोत ने करवाया व प्रधानाचार्य कुसुमलता अग्निहोत्री व अनिता रस्तोगी ने अथितियों का स्वागत किया। अन्त में स्थानीय समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह देवड़ा ने आभार वक्त किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews