जोधपुर, गणेशाय रोटी समिति की ओर से सावन मास में देश में अच्छी बारिश, खुशहाली एवं सभी के सुखद स्वास्थ्य की कामना के लिए हाथीराम का ओडा स्थित दीनानाथ मंदिर में शिव ब्यावला का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष हर्ष चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में पंकज जांगिड़ एंड पार्टी और सिद्धनाथ महादेव ब्यावला मंडली के शिवप्रकाश सोनी, वीरेंद्र सोनी, दिनेश सोनी,जगदीश सोनी, इन्द्रजीत सोनी, सुनील सोनी और अमित भाटी ने सामूहिक रूप से बयावला वाचन किया।

दीनानाथ मंदिर शिव ब्यवाला

भजन गायक पंकज जांगिड़, गीता मेवाड़ा, राकेश प्रजापत और अरुण गुर्जर ने सावन से ओतप्रोत भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। भजनों पर श्रद्धालु झूमते हुए सराबोर नजर आए। इस अवसर पर शिव पार्वती की आकर्षक झांकी सजाई गई जिसमें नन्ही बालिका भाग्यश्री ने शिव और हार्दिका ने पार्वती का स्वांग रचा।

इस अवसर पर बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के सांस्कृतिक मंत्री कुंदन शर्मा ने भजन गायकों को संस्थान का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मदिर के श्रवण कुमार, तुलसीदास, गणेशाय रोटी समिति कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी सहित समिति सदस्य जतिन बेनिवाल, अजय भाटी, राकेश प्रजापत,नव रतन, देव, निहाल दाधिच,तरुण, विजय सोनी, रोहित सिसोदिया, हिमांशु खत्री, किशन पवार, दीपक खत्री, संपत डाबी, गणपत डाबी, चन्दप्रकाश, अजय चौधरी, अन्तु गहलोत,गीता चौहान,भरत चौहान, मनीष साखंला, ककु देवी, धर्म पाल, कुष्ण राज आदि उपस्थित थे।

ये भी पढें – पीड़ित परिवार से माफी मांगें राहुल गांधी – शेखावत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews