जोधपुर, इंदिरा योग संस्थान जोधपुर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को पोस्ट कोविड-19 से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इंदिरा योग संस्थान के प्रतिनिधि शंभू सिंह मेड़तिया ने बताया कि हाल ही में जो कोविड महामारी के दौरान कमजोर हुए कॉविड मरीज व भविष्य में कोविड-नहीं हो इस हेतु इम्यूनिटी मजबूत करने, श्वास व स्वास्थ्य संबंधी रोग, शारीरिक मानसिक कमजोरी एवं भावनात्मक स्वास्थ्य संबंधी योग पद्धतियों का को सिखाया जाएगा। जिससे आने वाले समय में कोविड महामारी से बचाया जा सके। इस हेतु आज दो दिवसीय रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। सभी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा योग सीखने का लाभ प्राप्त करें
>>> फेसबुक आईडी हैक कर पांच लाख की फिरौती मांग रहे बदमाश