जोधपुर, शहर के प्राचीन जलाशय कायलाना में मिले शव की आज पहचान हो गई। मृतक बेरोजगारी को लेकर चिंतित था। संभवत: इसके चलते कायलाना में कूदकर अपनी जान दी है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया।
राजीव गांधी नगर थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि कायलाना में फिल्टर हाऊस के पास में बुधवार की शाम को एक युवक का शव मिला था।

उसकी पहचान चांदणा भाखर ज्योतिनगर निवासी 27 साल के जितेंद्र उर्फ जयकिशन पुत्र महावीर राव के रूप में की गई है। उसके पिता ने उसकी पहचान की। पूछताछ में सामने आया कि वह अविवाहित था और बेरोजगारी को लेकर चिंतित था। संभवत: इसके चलते उसने कायलाना में अपनी जान दी है। शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

>>> पत्नी ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर रची पति के अपहरण की साजिश