फ्लोसाइटोमेट्री तकनीक पर कार्यशाला आयोजित
जोधपुर,डा.एसएन मेडीकल के पैथोलोजी विभाग द्वारा गुरुवार को फ्लोसाइटोमेट्री तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ आनन्द राज कल्लाा ने किया। अध्यक्षता डॉ योगी राज जोशी व डॉ राजश्री बेहरा ने की।आयोजन अध्यक्ष डा.मधु गुप्ता वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष ने बताया कि इस तकनीक से रक्त से सबंधित समस्त रक्तर कैंसर रोग की जांचे कम समय में सम्भव हो सकेगी तथा रोग निदान में उपयोगी होगी।
ये भी पढ़ें- आईटी कर्मचारीयों ने निकाला सामूहिक शांति मार्च
उक्त शाला में समस्त पैथोलाजिस्ट एवं रेजिडेंट चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यशाला में फ्लोसेमेट्री तकनीक की उपयोगिता एवं तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी एवं व्यातख्या न प्रस्तुत किये गये। उक्त तकनीक से जोधपुर में रोगियों के उपचार एवं निदान के लिये नवीन सुविधा उपलब्ध होगी।डॉ रजनी जोशी वरिष्ठि आचार्य पेथोलोजी ने सभी का आभार प्रकट किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews