परिचय: 2021 कार्यक्रम

जोधपुर, पारीक समाज की सर्वोच्च संभाग स्तरीय संस्था श्रीपारीक हितकारिणी सभा के नवगठन के पश्चात प्रथम बैठक का आयोजन गुरुवार को रातानाडा स्थित होटल क्वालिटी इन चंद्रा में किया गया। इस प्रथम बैठक को परिचय:2021 नाम दिया गया। परिचय:2021 कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में श्रीपारीक हितकारिणी सभा द्वारा बहुप्रतीक्षित भवन निर्माण हेतु पूर्व में व्यास परिवार बुड़किया द्वारा शिकारगढ़ स्थित शंखेश्वर नगर में समर्पित 11979 स्क्वायर फ़ीट भूमि का समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों के अवलोकन का कार्यक्रम तय किया गया।

श्रीपारीक हितकारिणी सभा की

द्वितीय सत्र में प्रथम बार कार्यकारिणी सदस्यों के पारस्परिक सम्मिलन, मनोनयन-पत्र वितरण एवं आगामी विस्तारित अतिरिक्त भूखण्ड की उपलब्धता हेतु आर्थिक संसाधनों की पूर्ति के लिए महत्वपूर्ण सुझावों हेतु बैठक का आयोजन होटल क्वालिटी इन चंद्रा में किया गया। मुख्य कार्यक्रम का प्रारम्भ संरक्षक सदस्यों सुशील व्यास, हरिनारायण पारीक, माधवप्रसाद व्यास, नेनालाल पारीक, बाबूलाल जोशी एवं भंवरलाल पारीक द्वारा श्रीमहर्षि पराशर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पमाला अर्पण से किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात श्रीपारीक हितकारिणी सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का परिचयात्मक सम्मिलन का कार्यक्रम रखा गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

परिचय के पश्चात सभा के महासचिव सुशील पारीक गगराणा एवं सहसचिव दिलीप पारीक ने विशाल पारीक भवन निर्माण हेतु सभा के नवगठन के पश्चात भूमि की प्राप्ति हेतु जोधपुर शहर के प्रत्येक दिशा एवं आसपास किये गए प्रयासों एवं व्यास परिवार बुड़किया द्वारा समर्पित भूमि का सम्पूर्ण विश्लेषण उपस्थित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों, सहवृत सदस्यों एवं जिला प्रभारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। व्यास परिवार बुड़किया द्वारा उपलब्ध करवाई गई 11979 स्क्वायर फ़ीट भूमि हेतु सुशील व्यास बुड़किया का साफा व दुपट्टा ओढ़ाकर व अभिनदंन स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत एवं अभिनदंन किया गया।

पारीक समाज के उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों ने इस अभूतपूर्व भूमिदान हेतु व्यास परिवार का आभार जताया। सुशील व्यास ने इस अपार स्नेह एवं स्वागत हेतु आभार जताते हुए पारीक भवन निर्माण की जल्द ही पूर्णता हेतु भविष्य में भी अपनी ओर से अतिरिक्त सहयोग की प्रतिबद्धता जाहिर की एवं भूदान हेतु दी गयी भूमि को समस्त बुड़किया, खेड़ी सालवा गोलवाल व्यास पारीक परिवार का सामूहिक भूदान बताते हुए अध्यक्ष राजकुमार व्यास को भवन निर्माण में भी हर संभव सहयोग हेतु विश्वास दिलाया। अभिनदंन के पश्चात नवनिर्वाचित संरक्षक, कार्यकारिणी सदस्यों, सहवृत सदस्यों एवं जिला प्रभारियों को मनोनयन-पत्र वितरित किये गए।

उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अध्यक्ष राजकुमार व्यास का भी साफा एवं दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। राजकुमार व्यास ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी सदस्यों से पारीक भवन निर्माण हेतु सहयोग का आह्वान करते हुए स्वयं आर्थिक रूप से सहयोग की पहल करते हुए समस्त सदस्यों को अभिप्रेरित किया। तत्पश्चात भूदान के रूप में प्राप्त भूखण्ड के पार्श्व भाग में स्थित 8 भूखण्डों की अतिरिक्त प्राप्ति के लिए आर्थिक संसाधनों की उपलब्धता हेतु खुली चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे। चर्चा के पश्चात निर्णय हुआ कि श्रीपारीक हितकारिणी सभा के अधीन श्रीमहर्षि पराशर भगवान के नाम से एक ट्रस्ट का निर्माण किया जाए एवं ट्रस्ट के माध्यम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से विशाल एवं भव्य पारीक भवन का निर्माण किया जाए।

उपस्थित सदस्यों में से अधिकांश ने भविष्य में निर्मित ट्रस्ट में ट्रस्टीशिप हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और अर्थ उपलब्धता हेतु अहम घोषणाएं की। जिला प्रभारियों में बाड़मेर से लक्ष्मीनारायण पारीक, नागौर से बृजमोहन पारीक ने भी अपने अहम सुझाव दिए। कार्यक्रम के अंत में राजकुमार व्यास ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए सभी के सहयोग की अपेक्षा की। औपचारिक कार्यक्रम के पश्चात अध्यक्ष द्वारा पूर्व प्रायोजित स्नेहभोज का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक (जुगल)कुमार पारीक व अशोक पारीक, उपाध्यक्ष दिनेश व्यास राईकाबाग, लालचंद पारीक दांतीवाड़ा, जगदीश पारीक आगोलाई, कोषाध्यक्ष उमेश पारीक, सहकोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी, प्रचार प्रभारी राजेन्द्र पारीक निम्बड़ी, संगठन सचिवों में रामनिवास पारीक पाल, नरेंद्र तिवारी कालीबेरी, ओमप्रकाश पारीक सालावास, सहवृत सदस्यों में कैलाश पारीक राईकाबाग, बाल किशन व्यास सूरसागर, हरिओम जोशी सूरसागर, रतनलाल जोशी सूरसागर, भगीरथ त्रिवेदी, सत्यनारायण पुरोहित गगराना तथा कार्यकारिणी सदस्यों में भूपेंद्र पारीक गुलजार नगर, लवजीत पारीक, जयप्रकाश पारीक पूनासर, मांगीलाल पारीक तिलक नगर एवं ऋतुराज पारीक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – बुलियन रिफाइनरी से नौकर सोना लेकर भागा, 50 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews