कोविड पश्चात के रोगों की जटिलताओं पर व्याख्यान आयोजित
जोधपुर,एसोसिएशन ऑफ फिज़ीशियन ऑफ इंडिया के जोधपुर चेप्टर के तत्वाधान में एक वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया। इसमें प्रोफेसर नवीन किशोरिया द्वारा कोविड के पश्चात होने वाले रोगों व जटिलताओं पर व्याख्यान दिया। इसमें उपस्थित सभी वरिष्ठ चिकित्सकों ने भाग लेकर पोस्ट कोविड व्याधियों से निवारण पर विस्तृत चर्चा की।
ये भी पढ़ें- अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
एपीआर जोधपुर चेयरमैन प्रोफेसर आलोक गुप्ता एवं सचिव डॉ.गौतम भंडारी ने बताया कि वैज्ञानिक सत्र के पश्चात 75 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ फिजिसियन्स को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिनमें डॉ.पीडी शाह,डॉ. आरएस सिंघवी,डॉ.बाड़मेरा,डॉ.एमएल बाफना, डॉ.पीएन सचदेव,डॉ अब्दुल हकिम,डॉ.ओपी व्यास,डॉ.ओपी गर्ग, डॉ. उज्जवल,डॉ.जोधराज डॉ.शांति लाल चोपड़ा,डॉ एनके छंगानी,डॉ. एमएन सुराणा,डॉ. महेन्द्र जैन,डॉ एससी सिंघवी,डॉ.सुदेश मेहता,डॉ. रमेश प्रमुख हैं।
इस अवसर पर प्रोफेसर अरविन्द माथुर पूर्व प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर को विश्व स्वास्थ्य संगठन के एडवाइज़री बोर्ड में मनोनीत होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडर चैयरमेन डॉ शाह ने किया। डॉ. आलोक गुप्ता द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं डॉ.गौतम भंडारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews