organized-annual-festival-towards-a-flying-culture

वार्षिक उत्सव ‘एक उड़ान संस्कृति की ओर’ का आयोजन

  • वरशिप फाउंडेशन एवं गुरुकुल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में गूंजे देशभक्ति के तराने
  • बच्चों ने दी शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां
  • एक हजार अतिथियों ने उत्साह से की शिरकत
  • शिक्षाविदों का किया गया सम्मान

जोधपुर,वरशिप फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट जोधपुर एवं गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल चौपासनी के संयुक्त तत्वाधान में गुरुकुल के पांचवे वार्षिक उत्सव ‘एक उड़ान संस्कृति की ओर’ का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग परिधानों में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिस से समूचा वातावरण भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत हो उठा।

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में महापौर कुंती देवड़ा उपस्थित थी। समारोह की अध्यक्षता एसीपी प्रेम धणदे ने की तथा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सलीम खान विशिष्ठ अतिथि थे। कार्यक्रम में इनके अलावा जोधपुर, गुजरात के काफी गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रही। महेश दवे, पार्षद गिरधारी सिंह,राम सिंह,किशोर सिंह आदि भी मौजूद थे। दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई तथा संस्था डायरेक्टर डॉ.पूजा गहलोत ने अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया। बच्चों द्वारा एक के बाद एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।

organized-annual-festival-towards-a-flying-culture

ये भी पढ़ें- भारतीय खाद्य निगम ने मनाया 59 वां स्थापना दिवस

इस अवसर पर वरशिप फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में महापौर देवड़ा, सलीम खान व एसीपी प्रेम धणदे व पूजा गहलोत ने जोधपुर जिले के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वालों में समग्र शिक्षा अभियान के जिला एपीसी शशि चौधरी,बालसमन्द प्रिंसिपल हिम्मत सिंह रतनू,नागोरी गेट प्रिंसिपल पूर्णिमा रानी,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्राचार्य मनीषा यादव, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़िया बैरा की उप प्राचार्य राखी, महात्मा गांधी बाम्बा के संस्था प्रधान ललित जुगतावत,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या की पायल सांखला,राजकीय प्राथमिक विद्यालय मामाजी का थान के शौकत लोहिया तथा चिकित्सा शिक्षा की सोस्टिना चार्ल्स को ट्रॉफी देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा अतिथियों व बच्चों ने शिरकत की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews