Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिले की ओसियां पुलिस व जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने घेवड़ा के शिवनगर में संयुक्त कार्रवाई कर एक युवक को गिरफ्तार कर अफीम का छह सौ ग्राम दूध जब्त किया।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि घेवड़ा के शिवनगर में एक युवक के पास अफीम का दूध होने की सूचना मिली। डीएसटी के कांस्टेबल देवाराम की पुख्ता जानकारी पर थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में डीएसटी प्रभारी व एएसआइ अमनाराम व अन्य पुलिसकर्मियों ने वहां दबिश दी।

सूचना के आधार पर खेतासर गांव में विष्णु नगर निवासी लक्ष्मणराम विश्नोई को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर अफीम का छह सौ ग्राम दूध मिला। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लक्ष्मणराम को गिरफ्तार किया गया। मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम को जांच सौंपी गई है। अफीम के दूध के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।