ऑपरेशन तौबा, अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की मुहिम

जोधपुर, शहर में बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने एक बार फिर असामाजिक तत्वों और संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन तौबा अभियान चलाया है। बुधवार को शुरू किए गए ऑपरेशन तौबा में कमिश्ररेट के जिला पूर्व एवं पश्चिम में कई लोगों की धरपकड़ गई है। ये सरेआम ठेेकों और सार्वजनिक स्थलों पर शराब को सेवन कर रहे थे। पुलिस की तरफ से अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा।

ऑपरेशन तौबा, अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की मुहिम

जिला पूर्व के एसीपी देरावरसिंह ने बताया कि इस दौरान कमिश्नरेट के अलग-अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 144 शराबियों को पकड़ा। जिसमें महामंदिर थाना पुलिस ने 10, उदयमंदिर 10, रातानाडा 5, एयरपोर्ट 12, सदर कोतवाली 3, सदर बाजार 10, खांडा फलसा 5, नागौरी गेट 6, राजीव गांधी नगर 3, प्रतापनगर 5, देवनगर 10, प्रतापनगर सदर 6, सूरसागर 5 व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने 5 को पकड़ा। एसीपी देरावर सिंह के अनुसार ऑपरेशन तौबा अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस की तरफ से मुहिम के रूप में इस तौबा अभियान में असामाजिक तत्वों की धरपकड़ भी शामिल है।

ऑपरेशन तौबा, अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की मुहिम

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews