operation-of-tambaram-jodhpur-superfast-special-train

ताम्बरम-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन

वाया चैन्नई एग्मोर,कोयंबत्तूर,मडगाँव, वलसाड,अहमदाबाद,भीलड़ी, समदड़ी होगी संचालित

जोधपुर,रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु ताम्बरम-जोधपुर-ताम्बरम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाडी संख्या 06055,ताम्बरम-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल व 4 मई को (2 ट्रिप) ताम्बरम से प्रत्येक गुरुवार को 14.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 17.20 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

ये भी पढ़ें- जोधपुर-ब्यास- सत्संग किराया स्पेशल ट्रेन का संचालन

इसी प्रकार गाडी संख्या 06056,जोधपुर-ताम्बरम सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 30 अप्रैल व 7 मई को (2 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक रविवार को 17.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 19.15 बजे ताम्बरम पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में चैन्नई एग्मोर,पेरम्बूर,अरक्कोणम,काटपाडी, जोलारपेट्टै,सेलम,ईरोड जं.,तिरूप्पूर, कोयंबत्तूर जं.,पालक्काड,शोरणूर, कोझिक्कोड,कन्नूर,कासरकोड, मंगलूर,उड़पि,कारवार,मडगाँव, रत्नागिरी,चिपलूण,रोहे,पनवेल,वसई रोड,वापी,वलसाड,सूरत,वडोदरा, आणंद,अहमदाबाद,महेसाना,पाटन, भीलडी,रानीवाड़ा,मारवाड़,भीनवाल, मोदरान,जालोर,मोकलसर,समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ये भी पढ़ें- जोधपुर रेल मंडल ने खरीदी 40 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें

जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस का मोदरान स्टेशन पर ठहराव

जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन का मोदरान स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 22483,जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस जो 26 अप्रैल से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह मोदरान स्टेशन पर 23.36 बजे आगमन व 23.38 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22484,गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस जो 27 अप्रैल से गांधीधाम से प्रस्थान करेगी वह मोदरान स्टेशन पर 04.52 बजे आगमन एवं 04.54 बजे प्रस्थान करेगी। यह ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात बढाया भी जा सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews