फार्म हाउस पर बने कमरे की वार्डरोब से दस लाख की नगदी चोरी
- न ताले टूटे और न ही कोई वहां आया
- वार्डरोब की चाबी कपड़ों की जेब में थी
जोधपुर,शहर के महेश नगर गोकुल की प्याउ के पास में एक फार्म हाउस के कमरे की वार्डरोब से अज्ञात शख्स दस लाख रुपए चुराकर ले गया। इस बारे में पीडि़त ने मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया है। मंडोर पुलिस ने बताया कि चैनपुरा महेश नगर निवासी मूलचंद पुत्र बंशीलाल माली की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि महेशनगर गोकूल की प्याउ के पास में ही उसका एक फार्म हाउस है। जहां पर वह खुद, पुत्र लक्षित एवं पुत्रवधु नेहा रहते हैं। फार्म हाउस घरनुमा कमरा बना है।
ये भी पढ़ें- रेलकर्मियों को पेंशन मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा-मेहता
26 मई को उसने वहां पर वार्डरोब में 15 लाख रुपए रखे थे और वार्डरोब की चाबी को बाद में अपने सफारी सूट की जेब में रखी थी। 30 मई को किसी काम के लिए वार्डरोब से पांच लाख रुपए निकाले थे। फिर दस लाख रुपए वापिस रखे थे और चाबी को सफारी सूट की जेब में रख दिया था जो वह हमेशा करता है। 1 जून को जब उसने वार्डरोब में रखे रुपए चेक किए तो उसमें दस लाख रुपए नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि वहां पर कोई ताला नहीं टूटा है। चाबी भी यथास्थान पर रखना बताया गया है। घर में भी किसी के आना जाना नहीं हुआ। परिवार के लोगों से बात की गई मगर पीडि़त को इस बारे में पता नहीं लगा है। फिलहाल रुपए चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच एसआई महेशचंद की तरफ से की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews