सिम अपडेट के नाम पर पिता पुत्र के खाते से एक लाख पार
साइबर क्राइम
जोधपुर, शहर के महामंदिर इलाके में पावटा बी रोड स्थित लक्ष्मी नगर मेें रहने वाले पिता पुत्र के खाते से अज्ञात शख्स ने सिम अपडेट के नाम पर खाते से एक लाख के लगभग राशि साफ कर दी। एटीएम के पिन पूछने के साथ ओटीपी नंबर लिए और वारदात को अंजाम दिया गया। पीडि़त ने अब महामंदिर थाने में धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि पावटा बी रोड स्थित लक्ष्मी नगर निवासी ललित किशोर पुत्र श्यामलाल शर्मा की तरफ की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पास में किसी शख्स का फोन आया और सिम अपडेट के नाम एटीएम के खाता नंबर के साथ पिन नंबर पूछे। अंजान शख्स ने खुद को बैंककर्मी बताया। सिम बंद होने के डर से उसके द्वारा अंजान शख्स को पिन नंबर बता दिए गए। बाद में उस शख्स ने दो बार में अलग-अलग किश्तों से एक लाख के लगभग की राशि खाते से उड़ा ली। यह राशि उसके खुद के खाते के साथ पिता के खाते से भी साफ की गई। दो दिन तक पीडि़त ने बैंक के चक्कर काटे। मगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वह सोमवार को महामंदिर थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने धोखाधड़ी में केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews