Doordrishti News Logo

ट्रक-पिकअप टक्कर में एक की मौत

विवाह समारोह से लौट रहा था पिकअप

जोधपुर,ट्रक-पिकअप टक्कर में एक की मौत। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के देडा गांव के निकट डीजे साउंड लेकर जा रही पिकअप की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का चालक केबिन में ही फंस गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।पिकअप के आगे का हिस्सा पोइरी तरह चकनाचूर हो गया। सारा सामान सड़क पर विखर गया। सूचना पर सेखाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया।

यह भी पढ़ें – एनेस्थिसिया पर कार्यशाला का आयोजन

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सुबह लगभग 7 बजे हुआ। पिकअप चालक झूमरराम विवाह समारोह से डीजे साउंड लेकर लौट रहा था। देचू से बालेसर लौटते समय देडा गांव के निकट पिकअप की ट्रक से टक्कर हो गई। इससे पिकअप चालक झूमर राम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक बालेसर निवासी बताया जा रहा है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews