जोधपुर, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जोधपुर चैप्टर में ऑनलाइन एक दिवसीय अनिवार्य ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। अध्यक्ष सीएस केशव राठी ने बताया कि दिसम्बर में होने वाली सीएस एग्जीक्यूटिव की परीक्षा के एग्जाम फॉर्म भरने से पूर्व विद्यार्थियों को एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम एवं प्री-एग्जाम टेस्ट देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थी सीएस के बारे में पूरी जानकारी ले पाता है।
प्रथम सत्र में जय प्रकाश व्यास ने विद्यार्थियों को संस्थान की वेबसाईट एवं प्री-एग्जाम देने की प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत कराया। द्वितीय सत्र में जोधपुर चैप्टर के सचिव सीएस दीपक केवलिया ने सभी विधार्थियों को सीएस एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल एग्जाम पैटर्न, सिलेबस एवं परीक्षा के लिए तैयारी करने के आसान गुर बताये। उन्होंने विद्यार्थीयों को सीएस एग्जीक्यूटिव के बाद होने वाली ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी। अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी
ये भी पढें – कलेक्ट्रेट के बाहर पुलिस ने भांजी लाठियां, छात्रों को खदेड़ा
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews