साठ दिनों में 28 हजार बिना टिकट यात्रियों से वसूले एक करोड़ 35 लाख रुपए

  • विभिन्न खंडों में की सघन टिकट चेकिंग
  • बिना मास्क पकड़े 1452 रेल यात्री

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 28 हजार बिना टिकट यात्रियों से एक करोड़ पैंतीस लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि मंडल पर टिकट चेकिंग स्टाफ के अलग-अलग दल बनाकर सभी रेल खंडों में सघन टिकट जांच के लिए भेजा गया जिसने पिछले साठ दिनों में औचक जांच के दौरान 28 हजार 168 यात्री बिना टिकट व अनियमित यात्रा करते पकड़ कर उनसे एक करोड़ पैंतीस लाख रुपए का राजस्व वसूल किया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए मामलों में सर्वाधिक बिना टिकट यात्री हैं। इसके पश्चात बिना मास्क,गंदगी फैलाने,बिना बुक सामान के साथ यात्रा करने व यात्रा के दौरान धूम्रपान करने वाले यात्री प्रमुख हैं।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि पिछले दो माह में मंडल के विभिन्न खंडों पर करवाई गई औचक जांच के दौरान ट्रेनों में 26 हजार 300 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए जिनसे 65 लाख 66 हजार 189 रुपए किराया और 65 लाख 21 हजार 441 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर सघन टिकट जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा।

बिना मास्क पकड़े 1452 यात्री

जांच के दौरान कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन कर बिना मास्क पाए गए 1452 यात्रियों से जुर्माना के बतौर 1 लाख 98 हजार 650 रुपए वसूल किया गया।

गंदगी फैला रहे 316 यात्री पकड़े

मंडल की ट्रेनों व स्टेशनों पर पिछले दो माह के दौरान गंदगी करने वाले 316 रेल यात्रियों पर 38 हजार 200 रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया।

धूम्रपान करते पकड़े 68 लोग

विभिन्न ट्रेनों में 68 यात्रियों को धूम्रपान करते पकड़ा गया जिनसे 13 हजार 600 रुपए वसूल किए गए। इस मद में प्रत्येक पर 200 रुपये अर्थदंड का प्रावधान है। इसके अलावा सात यात्रियों को निर्धारित छूट सीमा से अधिक समान लेकर यात्रा करने पर 6 हजार 785 रुपए का अतिरिक्त किराया वसूल किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews