one-accused-arrested-for-robbing-a-doctor-child-detained

डॉक्टर से मोबाइल लूटने का एक आरोपी गिरफ्तार,बालक निरूद्ध

जोधपुर,शहर की भगत की कोठी पुलिस ने एक अगस्त को हुई डॉक्टर से मोबाइल लूट की घटना का आज खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ बालक को निरूद्ध किया है। आरोपी से लूट का मोबाइल जब्त करने के साथ बाइक को बरामद किया गया।

थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि गत 1अगस्त को रामेश्वर नगर सी- 68 निवासी डॉक्टर रघुवीर चौधरी के हाथ से बाइक सवार दो युवक मंडी मोड़ पर मॉर्डन डेयरी से कुछ आगे उनका मोबाइल झपटकर ले गए थे। पुलिस ने मामले में टीम का गठन करते हुए आरोपी भीनमाल के कवतरा निवासी शंकर डाबी पुत्र भीमाराम डाबी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया। थानाधिकारी चारण ने बताया कि इसमें एक बालक को भी निरूद्ध किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews