पाली से जोधपुर आते रास्ते में लघुशंका के लिए रुका बाइक स्टार्ट कर ले भागा बदमाश

जोधपुर(डीडीन्यूज),पाली से जोधपुर आते रास्ते में लघुशंका के लिए रुका बाइक स्टार्ट कर ले भागा बदमाश।पाली से जोधपुर अपने घर आ रहे एक युवक की बाइक चोरी हो गई। वह रास्ते में लघुशंका के लिए रुका था। उसकी बाइक की चाबी गाड़ी में ही लगी हुई थी,बदमाश गाड़ी को स्टार्ट कर ले भागा। वक्त घटना रात का समय था। पीडि़त ने अब राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी है।

दिनदहाड़े मेडिकल कॉलेज के पास में छात्र से लूटपाट

राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के राजवा निवासी भंवरलाल पुत्र चुन्नी लाल गवारिया के साथ यह घटना हुई। उसके अनुसार वह अपनी बाइक से पाली से जोधपुर अपने गांव राजवा आ रहा था। रात का समय था। तब उम्मेद सागर बांध के निकट पहुंचा और लघुशंका के लिए रुका था। उसकी बाइक की चाबी गाड़ी में ही लगी हुई थी। तब एक बदमाश आया और उसकी बाइक को स्टार्ट कर ले भागा।वह चिल्लाया तब तक वह भाग गया। राजीव गांधी नगर पुलिस बाइक चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।