मेला प्रधिकरण के उपाध्यक्ष मेलों के दौरे पर,आज पहुंचेंगे रामदेवरा

  • रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं का करेंगे निरीक्षण
  • जिला प्रशासन से मेला प्रबंध की लेंगे आवश्यक जानकारी
  • मेला समिति से करेंगे गहन चर्चा

जयपुर/जोधपुर,राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा आगामी दिनों आयोजित होने वाले प्रदेश के प्रमुख मेलों व पदयात्रा मार्गों की व्यवस्थाओं व सुरक्षा का जायजा लेने हेतु दौरा कर रहे हैं।देश के प्रमुख मेलों में से एक जैसलमेर जिले के रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने व जिला प्रशासन से प्रबंध की आवश्यक जानकारी लेने हेतु मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा 18 अगस्त को रामदेवरा पहुंचेंगे,जहां वे जिला प्रशासन व मेला समिति से गहन चर्चा करेंगे।

इससे पूर्व बोराणा जोधपुर बाबा मेले की जिला कलेक्टर व प्रशासन के साथ विस्तृत बैठक कर व्यवस्थाओं की प्रभावी जानकारी ले चुके हैं। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पिछले तीन दिनों से जोधपुर व रामदेवरा पहुंचने वाले गुजरात,मालवा,हरियाणा,पंजाब सहित विभिन जिलों के पदयात्रा मार्गो की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
बोराणा ने आज ही सभी जिला कलेक्टरों को पत्र प्रेषित कर मेलों व पदयात्रा मार्गों की समुचित व्यवस्था व सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
बोराणा ने सड़क सुरक्षा को लेकर हाइवे ऑथॉरिटी से सी भी चर्चा की है। उसी क्रम में उन्होंने अपने राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा की जानकारी देना व पदयात्रियों के हाथों व बैग्स पर रेडियम टेप बांधने का कार्य भी प्रारम्भ मर दिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों खाटूश्यामजी व पाली जिले में पदयात्रियों की मृत्यु को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गम्भीरता से लिया है। उसी क्रम में किसी भी दुर्घटना के बचाव के आवश्यक कदम उठाने हेतु बोराणा राज्य के प्रमुख मेलों का दौरा कर रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews