जोधपुर के एनएसयूआई कार्यकर्ता जयपुर किसान छात्र साइकिल रैली में हुए शामिल

जोधपुर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दिनेश परिहार के नेतृत्व में जोधपुर के एनएसयूआई कार्यकर्ता जयपुर में किसान छात्र साइकिल रैली में शामिल हुए। जयपुर में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन,प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में एनएसयूआई राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने आंदोलनरत किसानों के समर्थन में साइकल रैली निकाली।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव अंकित गहलोत ने बताया कि सोमवार को दिल्ली की सीमा पर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे किसानों की आवाज़ को मज़बूत करते हुए एनएसयूआई द्वारा “किसान छात्र साइकिल यात्रा” जयपुर में अमर जवान ज्योति, जनपथ से शुरू की गईं। इस रैली को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, खेल मंत्री अशोक चाँदना, प्रताप सिंह खाचरियावास, भंवर सिंह भाटी, विधायिक कृष्णा पूनिया ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। इस रैली में हज़ारों एनएसयूआई कार्यकर्ता साइकिल पर जयपुर से दिल्ली की ओर रवाना हुए। यह यात्रा शाम तक बहरोड़ पहुँची, जहाँ रात्रि विश्राम के बाद रैली मंगलवार को सुबह 11 बजे दिल्ली कूच के लिए रवाना होगी। अंकित गहलोत ने बताया क़ि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरोध में लाया गया बिल पूर्णतः आम व्यक्ति व गरीबों का विरोधी है, वर्तमान मोदी सरकार लगातार किसानों की अवहेलना कर किसानों के विरोध में फैसले ले रही है। एनएसयूआई इसका पुरजोर विरोध करती है। इस यात्रा में जोधपुर सहित राजस्थान एनएसयूआई के हज़ारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Similar Posts