भगत की कोठी यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा,ट्रेनें बहाल
- भगत की कोठी में इलेक्ट्रिक लोको के मेंटेनेंस का मार्ग प्रशस्त,ट्रिप शेड का निर्माण
- चालू हुई तीन नई स्टेबल लाइनों से प्लेटफॉर्म व्यस्त रहने की समस्या होगी दूर
- 34 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजना निर्धारित अवधि से पहले पूरी
- रेलवे महाप्रबंधक ने की ग्रुप अवार्ड की घोषणा
जोधपुर(डीडीन्यूज)।भगत की कोठी यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा,ट्रेनें बहाल।भगत की कोठी रेलवे यार्ड में बहुद्देश्यीय नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा करवा लिया गया है। इसके साथ ही जोधपुर मंडल से चलने और गुजरने वाली सभी ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – महाशिवरात्रि अवकाश पर कार्यालय बंद रखने के आदेश जारी
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मंडल के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के तहत भगत की कोठी यार्ड में इलेक्ट्रिक लोको ट्रिप शेड और शंटिंग नेक के प्रावधान के साथ-साथ जोधपुर से भगत की कोठी स्टेशनों के बीच बिछाई गई तीन नई स्टेबलिंग लाइनों को भी चालू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नई स्टेबलिंग लाइनों के निर्माण से जहां रेलवे की परिचालनिक सुविधा में वृद्धि होगी वहीं अब जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के व्यस्त रहने की लंबे समय से चली आ रही समस्या से निजात मिलेगी जिससे आने वाली ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर खड़ा नही रखना पड़ेगा। इन स्टेबल लाइनों पर जोधपुर टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों की वाटरिंग एवं सेकंडरी मेंटिनेंस भी किया जा सकेगा।
इसके साथ ही जोधपुर व भगत की कोठी की इंटरलॉकिंग में परिवर्तन कर उसका आधुनिकीकरण करने के साथ ही नए सिग्नल लगाए गए हैं। इसके अलावा ओएचई इलेक्ट्रिक का कार्य भी नए ट्रेक के अनुरूप किया गया है।
उन्होंने बताया कि करीब 34 करोड़ रुपए की लागत वाली नॉन इंटरलॉकिंग कार्य वाली यह बड़ी परियोजना गति शक्ति यूनिट द्वारा निर्धारित समयावधि 31 मार्च से पहले सफलतापूर्वक पूरी करने पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए जोधपुर मंडल के लिए सामूहिक पुरस्कार की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जोधपुर मंडल पर 22 से 25 फरवरी तक ब्लॉक के कारण 74 ट्रेनें रद्द,आंशिक रद्द व मार्ग से संचालित की गई थी।
भगत की कोठी में होगा इलेक्ट्रिक लोको का रखरखाव
मुख्य परियोजना प्रबंधक(गति शक्ति यूनिट) अशोक कुमार धाकड़ के अनुसार नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के अंतर्गत भगत की कोठी में इलेक्ट्रिक लोको की मेंटिनेंस हेतु ट्रिप शेड का निर्माण एवं उसका कमीशन पूरा करवा लिया गया है। इस परियोजना को पूरा करने में मंडल की सभी शाखाओं का सामूहिक सहयोग रहा तथा 200 इंजीयर्स व कर्मचारियों ने इस कार्य को तय समयावधि से पहले पूरा करने में सफलता हासिल की। इस दौरान डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन मास्टर कार्यालय में बड़े यार्ड के अनुरूप दो नए डिस्प्ले यूनिट का लोकार्पण भी किया।
ये अधिकारी थे मौजूद
संपूर्ण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) अशोक कुमार धाकड़) के निर्देशानुसार उप मुख्य इंजीनियर (संकेत व दूरसंचार) दीपक चौधरी, उप मुख्य अभियंता प्रवेंद्र सिंह,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आलोक कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (संकेत व दूरसंचार) अनुपम कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितेश कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण) विपिन कुमार सहित अनेक अधिकारियों ने नियमित रूप से मोनिटरिंग कर कार्य को समय पर पूरा करवाया।