जोधपुर, जिला कलेक्टर एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने जिले में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनको राजकीय व निजी चिकित्सालयों में समुचित व बेहतर चिकित्सा सुविधा, बेड उपलब्ध करवाने, पर्याप्त ऑक्सीजन की निर्बाध सतत आपूर्ति एवं जिला वाॅर रूम, कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण आदि के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।

जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर राजकीय व निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध बेड व इनकी संख्या में वृद्धि के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. इंद्रजीत यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर दितीय मुकेश कुमार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह सांखला, सूचना प्रौद्योगिकी के एसीपी इन्कयुबेटर जेपी ज्याणी, उप पंजीयन दितीय विशनाराम देवड़ा, उप पंजीयन तृतीय ताराचंद वैंकटेश तथा जिला परिषद के अधिशासी अभियंता रिनेश सिंघवी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

आदेश के तहत ऑक्सीजन की उपलब्धता मांग तथा निर्बाध सतत आपूर्ति के लिए जेडीए के आयुक्त कमर जमान चौधरी को नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर द्वितीय डाॅ सत्यवीर यादव जेडीए के उपायुक्त (दक्षिण) राजेंद्र सिंह चंदावत एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सचिव मुकेश चौधरी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जिला कलेक्टर के आदेश के तहत नोडल अधिकारी अपने आवंटित कार्य को सुचारू व प्रभावी रूप से संपादित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे तथा अपने कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर अपने स्तर पर कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त करेंगे जो 24 घंटे अनवरत कार्य करेंगे। सहायक नोडल अधिकारी उनको आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

यह भी पढें :- कोविड-19 से मृतक की पार्थिव देह का होगा ससम्मान अंतिम संस्कार