नौ जुआरी पकड़े, 14 हजार बरामद

जोधपुर, शहर की खांडाफलसा पुलिस ने नवल बस्ती में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे नौ लोगों को गिरफ्तार कर 14 हजार रूपए बरामद किए हैं।

एएसआई कालूराम ने बताया कि नवल बस्ती में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। तब जुआ खेल रहे चौपासन हाउसिंग बोर्ड बिड़ला स्कूल के पास रहने वाले मोहनलाल, नवल बस्ती के प्रदीप कुमार, अंकित वाल्मिकी, खेजड़ला रोड बर निवासी पूरन मेघवाल, सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी आरिफ, सुभाष चौक रातानाडा के फारूख, संजय सी कॉलोनी प्रतापनगर निवासी इमरान खां, पांचवीं रोड ईदगाह निवासी अब्दूल एवं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड बिड़ला स्कूल के पास रहने वाले भूपेंद्र बघेला को गिरफ्तार कर 13730 रूपए जब्त किए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews