वाद-विवाद में निहारिका,एकल नृत्य में अक्षरा जैन रही अव्वल

जोधपुर, शहर के सरदार दून पब्लिक स्कूल में ‘क्रिसमस डे‘ सेलिब्रेशन के अवसर पर विभिन्न इंटर हाउस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके तहत कक्षा-4 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने हाउस का प्रतिनिधित्व किया। कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों ने ‘कहानी कथन एवं अभिनय‘, 6 से 8 ने ‘अंग्रेजी वाद-विवाद‘ तथा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने ‘एकल नृत्य प्रतियोगिता‘ में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रिदम डांस एकेडमी की निदेशक सीमा राठौड़ व युवराज नागोरा तथा दिशा सिंघवी, अरूणा शर्मा, महेन्द्र शर्मा, आरती भगतानी, प्रदीप कंसारा, नौशीन शेख तथा सिमरन शर्मा ने शिकरत की। ‘

कहानी कथन एवं अभिनय‘ में पर्व जैन, तमन्ना मंधानिया (सिद्धा हाउस) ने प्रथम, रियांश बाफना, दिव्यांशी बोहरा (उपाध्याय हाउस)ने द्वितीय तथा नलिन देव व प्राची कोठारी (अरिहंत हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘वाद-विवाद‘ प्रतियोगिता में निहारिका बोहरा (सिद्धा हाउस) ने प्रथम, पुष्पेन्द्र सिंह (उपाध्याय) ने द्वितीय स्थान तथा माही रमनानी (उपाध्याय हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ‘एकल नृत्य प्रतियोगिता‘ में अक्षरा जैन (अरिहंत हाउस) ने प्रथम, यशवी कल्ला (आचार्य हाउस) ने द्वितीय तथा प्राजंल जैन (सिद्धा हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. मयूरी खत्री ने निर्णायक मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया। सचिव प्रकाश लुनिया ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी। मंच संचालन संध्या सिंह, निधि बोहरा व चित्रा चोथवानी ने किया। कार्यक्रम संचालन सांस्कृतिक समन्वयक चारू चतुर्वेदी, सोमेश खत्री व प्रदीप कंसारा के निर्देशन में किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews