नई गाइडलाइन आज से लागू

कमिश्ररेट में रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाया, शादी समारोह में 250 लोग हो सकते है शामिल

जोधपुर, राज्य सरकार ने शुक्रवार को कोरोना गाइड की समीक्षा के बाद शनिवार से शादी समारोह में 250 लोगों के शामिल होने की अनुमति प्रदान कर दी है। साथ ही रात्रिकालीन कर्फ्यू भी हटा दिया गया। इसके चलते अब कमिश्ररेट में यह व्यवस्था शनिवार से लागू हो जाएगी। धार्मिक स्थल भी शनिवार से खुल जाएंगे।

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात ) विनीत कुमार बंसल ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन में संशोधन के बाद अब रात्रिकालीन कर्फ्यू हटा दिया गया है। यह व्यवस्था शनिवार से लागू हो जाएगी। शादी समारोह में भी कमिश्ररेट में 250 लोग अनुमत होंगे। इसमें बैंड बाजा की संख्या अलग रखी गई है। इसके अलावा सभी तरह की धार्मिक क्रियाएं, राजनैतिक गतिविधियों के संचालन एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उक्त संख्या के लोग शामिल हो सकते है। धार्मिक स्थल शनिवार से खोले जा सकते है। इसमें पूजन सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। कोरोना गाइड लाइन की शर्तों का पालना पूर्ववत करना ही होगा। सभी प्रकार के आयोजन से पहले से कोरोना गाइड लाइन के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews