जमीन के विवाद में भतीजे ने चाचा को खड़ी गाड़ी से नीचे गिराया

  • कोर्ट के आदेश पर चाचा के पक्ष मेें आया फैसला
  • अहमदाबाद से आकर चाचा से बदसलूकी

जोधपुर,शहर के 12वीं रोड स्थित बोंबे मोटर्स के समीप एक जमीन के विवाद को लेकर भतीजे ने अपने चाचा से बदसलूकी का व्यवहार किया। गाड़ी पर बैठे बुजुर्ग चाचा का शर्ट पीछे से खींच कर गिरा दिया, जिससे वे कमर के बल गिरे और शरीर के अंदरूनी चोट आई। देवनगर थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया गया है।

आरोपी भतीजा फिलहाल नहीं पकड़ा गया है। पुलिस तलाश में लगी है। देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि ज्ञानमल जैन और मदनलाल जैन सगे भाई हैं। इनकी एक जमीन 12वीं रोड बोंबे मोटर्स के समीप है। जमीन पर कुछ निर्माण कार्य हो रखा है। इस जमीन को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा है। अभी पांच सात दिन पहले ही एडीजे कोर्ट ने मदनलाल जैन के पक्ष डिक्री का आदेश जारी किया था। जिस कारण मदनलाल जैन प्लॉट पर आने जाने लगे थे। इस बात को पता उनके भतीजे नरेश जैन का लगने पर वह अहमदाबाद से आया और फिर विवाद करने लगा।

ये भी पढ़ें- कार के आगे आई भेड़ें चालक ने ब्रेक लगाया स्कार्पियो ने पीछे से मारी टक्कर

थानाधिकारी सोनी ने बताया कि मदनलाल प्लॉट पर आए हुए थे और गाड़ी पर बैठे हुए थे। तब नरेश जैन ने गाड़ी पर बैठे मदनलाल जैन के पीछे की तरफ जाते हुए शर्ट का कॉलर पकड़ा नीचे गिरा दिया। जिससे वह कमर के बल पर गिरे। हालांंकि जाहिरा चोट नहीं लगी मगर उनके कंधे, हाथ में जोर आ गया। मेडिकल रिपोर्ट आनी है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी नरेश जैन फिलहाल हाथ नहीं लगा है। उसने अपना फोन भी बंद कर रखा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews