राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया
जोधपुर,राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया। सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ। डाॅ.कृति भारती मैनेजिंग डायरेक्टर सारथी ट्रस्ट जोधपुर के मुख्य आतिथ्य, भभूता राम बिश्नोई,वरिष्ठ समाजसेवी की अध्यक्षता,शबनम अब्बासी अपरलोक अभियोजक महिला उत्पीड़न न्यायालय,अमिचंद पूनिया समाजसेवी,चम्पालाल सोलंकी रामनिवास,चेनाराम,दिलीप कुमार वैष्णव एवं सराज खान एडवोकेट के विशिष्ट आतिथ्य में हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इसे भी पढ़ें- 6 उप स्वास्थ्य केन्द्र होंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत
अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों की परेड आयोजित हुई। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पारंपरिक वेशभूषा में विद्यार्थियों ने लोक गायन एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किये। अभिभावकों की ओर से मिष्ठान एवं पुरस्कार वितरित किये। विशिष्ट अतिथि अब्बासी ने विद्यालय के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए जीवन में अनुशासन की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डाॅ.कृति भारती ने विद्यार्थियों में अच्छे संस्कारों को अपेक्षणिक बताया। छात्र संघ अध्यक्ष रवीना चारण ने शिक्षा के प्रति समर्पण का संकल्प लेने का सहपाठियों से आग्रह किया। संस्था प्रधान ने सभी मेहमानों का आभार ज्ञापित किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews