नारनाडी सरपंच के भाई की सड़क हादसे में मौत

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।नारनाडी सरपंच के भाई की सड़क हादसे में मौत। शहर के निकट बोरानाडा स्थित नारनाडी में एक बाइक सवार को पीछे से किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ लीजिएगा – घंटाघर सुमेर मार्केट में दुकान से नगदी चोरी

मृतक नारनाडी गांव के सरपंच का भाई बताया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि नारनाडी बोरानाडा निवासी जज्गाराम पुत्र लूणाराम मेघवाल अपनी बाइक से नारनाडी गांव से निकल रहा था। तब पीछे से आए किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया।

हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसका भाई नारनाडी गांव में सरपंच बताया जाता है। घटना को लेकर पोलाराम पुत्र मदनराम मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई है।