दरगाह में जुटे नमाजी,पुलिस ने महामारी में बनाया केस

जोधपुर, शहर के बकरामंडी इलाके में इश्क अली दरगाह में आज जुमे की नमाज अदा हुई। यहां पर काफी संख्सा में नमाजी जुट गए। बाहर आने का एक वीडियो वायरल हुआ। इस पर हरकत में आई पुलिस ने कुछ लोगों को नामजद किया और महामारी अध्यादेश में केेस दर्ज कर लिया।

Namaji gathered in the dargah, police made a case in the epidemic

खांडाफलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि बकरामंडी इलाके में इश्कअली दरगाह है। शुक्रवार को यहां पर नमाजियों ने एकत्र होकर नमाज अदा की। इसका पता लगने पर पुलिस की तरफ से राजूखान, छोटू खान, सदीक सहित 20-25 लोगों के खिलाफ महामारी अध्यादेश में केस बनाया गया है। गौर तलब है कि नमाजियों के दरगाह से बाहर आते वक्त किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जो सोशल मीडिया पर छा गया। इस पर पुलिस हरकत में आई और रात में केस दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़े :- डॉ बिश्नोई प्लाज्मा डोनेट कर दिया मानवता का संदेश

 

Similar Posts