नागौर की गायिका कर रही ब्लैकमेल,बना रही शादी का दबाव
फैक्ट्री श्रमिक के सोशल मीडिया पर 22 हजार फोलोवर्स
जोधपुर,नागौर की गायिका कर रही ब्लैकमेल,बना रही शादी का दबाव। मूंगफली फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले एक शख्स को क्या पता था कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि इतनी भारी पड़ जाएगी। नागौर की एक लडक़ी ने खुद को गायिका बताकर दोस्ती की। फिर दोस्ती का फायदा उठाकर फोटो वीडियो बनाकर अब ब्लैकमेल करने लगी है। पीडि़त ने परेशान होकर अब पुलिस की शरण ली है। मथानिया थाने में धमकाने का केस दर्ज हुआ। अदालत से मिले इस्तगासे पर यह केस दर्ज कराया गया है।
इसे भी पढ़िए- मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे,रेल यातायात प्रभावित
दरअसल मथानिया के रहने वाले एक शख्स ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह एक मूंगफली फैक्ट्री में काम करता है। वह सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो बनाकर अपलोड करता रहता है। इसके तकरीबन 22 हजार फोलोवर्स हैं। 14 अप्रैल को उसके इंस्टग्राम आईडी पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। तब उसे स्वीकार किया गया। इस फोलोवर्स ने खुद को नागौर जिले की होना बताया और गायिका होने की बात की। इस पर दोनों के बीच मेें बाद में धीरे धीरे दोस्ती हो गई। एक दिन उसने जोधपुर घूमने की इच्छा जाहिर कर दी। तब पीडि़त ने कहा कि वह फैक्ट्री मजदूर है और उसे छुट्टी नहीं मिलती है और वह उसे घुमाने नहीं ले जा सकता है। मगर फिर वह उस महिला ने अपनी जिद् रखने लगी। 24 जुलाई को उस लडक़ी ने उसे वाट्सएप वीडियो कॉल कर कहा कि वह जोधपुर आ रही है और उसे घुमाने लेकर जाओगे। उसने ट्रेन मेें बैठे होने की जानकारी दी। तब पीडि़त ने उसके जोधपुर पहुंचने पर राइका बाग रेलवे स्टेशन पर लेने गया। यहां आकर उस लडक़ी ने कहा कि उसे जोधपुर की अच्छी जगहों पर घुमाने लेकर चलो। तब दोस्ती के नाते वह उसे पहले कायलाना स्थित सिद्धनाथ महादेव मंदिर लेकर गया। बाद में मंडोर भी गया।
पढ़े पूरी कहानी यहां- सऊदी अरब की जेल में बंद छाजू राम की शेखावत ने करवाई घरवापसी
रात को रुकने के नाम पर लडक़ी ने कहा कि उसे अच्छे होटल में ठहरना है। इस पर उसे रातानाडा की एक होटल पर लेकर गया। जहां कमरा किराए पर लेकर रुके। लडक़ी ने यहां पर अपनी राजपूती ड्रेस में कई फोटोग्राफ्स लिए और वीडियो बनाए। खाना खाने के बाद पीडि़त को पानी पिलाया गया। सुबह नींद टूटने पर फिर लडक़ी को नागौर के लिए रवाना कर दिया गया। नागौर पहुंचने के 15-20 दिन बाद लडक़ी ने बताया कि उसके फोटोग्राफ्स और वीडियो हैं। वह उससे शादी का दबाव बनाने लगी। अन्यथा बदनाम करने की धमकियां देने लगे। पीडि़त ने बताया कि लडक़ी खुद दो बच्चों की मां है और अपने पति को शराबी बताती रही। वह उससे मारपीट करता है इसलिए वह उससे शादी करे। पीडि़त ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि लडक़ी पिछले दो माह से लगातार शादी का दबाव बनाने के साथ कई लोगों से फोन करवा कर धमका रही है। उसने नागौर की गैंगस्टर के आदमी से भी फोन कराया था। मथानिया पुलिस ने अदालत से मिले इस्तगासे पर धमकाने एवं ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है।
न्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews